Dragon gets Sandalwood .... India being cheated (ड्रैगन को चन्दन "¦à¤¦à¥‡

cndrskr

New Member
Joined
Jul 22, 2010
Messages
6
Likes
0
बीते पखवाड़े हिमाचल में दो ऐसे फर्जीवाड़े सामने आये जिन्होंने प्रदेश की शांतमयी और विशेषकर इमानदार छवि को दागदार करके रख दिया है. हालाँकि दोनों ही मामले प्रदेश पुलिस की मुस्तैदी से उजागर हुए है और इसका साधुवाद उसे मिलना भी चाहिए लेकिन इसके साथ ही इन मामलों ने प्रश्न खड़ा कर दिया है की क्या हिमाचल भी यू पी बिहार बनने की और अग्रसर है.
क्या अब यहाँ भी पैसा जीवन पर हावी हो रहा है इतना की ईमानदारी की मिसाल समझे जाने वाले लोग बेईमानी की इबारतें लिख रहे हैं. जहाँ एक तरफ पूरे देश में चीन के साथ संबंधों को लेकर तनाव बना हुआ है वहीं हिमाचल की सीमा से चीन को बेशकीमती वस्तुओं की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है जो काफी चिंताजनक है.
 

cndrskr

New Member
Joined
Jul 22, 2010
Messages
6
Likes
0
पता चला है की हिमाचल स्थित सीमा से चीन को निर्बाध रूप से तस्करी होती रही है और इसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस के आला दर्जे के अफसर संलिप्त हैं. दरसल बीती २३ अगस्त को हिमाचल पुलिस की एक टुकड़ी ने किन्नौर के तिब्बत (अब चीन ) के साथ लगते गाँव लेपचा में लाल चन्दन की लकड़ी से लड़े दो ट्रक पकडे. ट्रकों पर बाकयदा आई टी बी पी के लिए सामान ले जाने की तहरीर लिखी हुयी थी और उनका उस क्षेत्र में जाने का परमिट भी था. लेकिन गश्त कर रही पुलिस को इस बात पर शक हुआ की इतना सारा चन्दन आखिर आई टी बी पी करेगी क्या. लिहाज़ा जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो चालक तो भग निकले लेकिन एक व्यक्ति दबोच लिया गया. उसके बाद जो खुलासा हुआ वोह सबके होश उडाये हुए है. इस घटना ने बरसों से यहाँ से हो रही तस्करी का पर्दाफाश किया है.
 

cndrskr

New Member
Joined
Jul 22, 2010
Messages
6
Likes
0
अब पता चला है की यह सारा कम आए टी बी पी के अल अफसरों के साथ मिलकर किया जाता रहा है. दरसल लेपचा गाँव चीन के साथ बिलकुल इस तरह सटा है की चलते-चलते आप कब चीन में दाखिल हो गए इसका पता ही नहीं चलता. ऐसे में यदि मात्र दस मिनट इन ट्रक चालकों को और मिल जाते तो दोनों ट्रक चीन में मॉल पहुंचा चुके होते और फिर वापसी में खाली ट्रकों से कोई सुराग तक नहीं मिलता. शुरूआती दौर की छह ग्रिफ्तारियों के बाद अब इस मामले में आई टी बी पी के अस्सिस्टेंट कमांडर सुखदेव सिंह राणा और एक अन्य अधिकारी मनमोहन सिंह को भी ग्रिफ्तार किया गया है.
जांच में चला है की इन्हीं अधिकारीयों ने ट्रकों का संदो चौकी से आगे जाने के लिए पास बनवाया था.खास बात यह है की सुखदेव सिंह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई के विशेष सुरक्षा दस्ते में तैनात रह चुका है और तिहाड़ में कैद रहे काजा गाँव के तस्कर नरेंद्र बौध का काफी करीबी रहा है. बौध नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में तिहाड़ में था और इसी अप्रैल में रिहा हुआ है. अब ऐसे में प्रश्न पैदा होता है की यह नेटवर्क कितना बड़ा है"¦à¤²à¥Œà¤¹à¤² स्पीती के पुलिस प्रमुख सहजू राम राणा के मुताबिक एक पूरा अंतर्राष्ट्रीय गिरोह है जो दोनों तरफ कम करता है. वर्ना कर्णाटक से लाल चंदन के ट्रकों का इस तरह हाई सिक्यूरिटी जों में पहुंचना और चीन में जाकर वापिस आना यह भी बताता है की इसमें चीन के सेना का भी हाथ है. ऐसे में इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता की चीनी सेना ने सीमा पर तैनात हमारे भ्रष्ट अफसरों की नब्ज पकड ली है.
 

cndrskr

New Member
Joined
Jul 22, 2010
Messages
6
Likes
0
और यदि ऐसा है तो यह बड़ी चिंता है क्योंकि आज तो सिर्फ तस्करी का मामला सामने आया है पता चला की किसी दिन चीन के सेना ही हमारी चौकियों पर बैठ गयी. वैसे भी जिस तरह से लेपचा तक चीन ने सड़क का निर्माण किया है उससे इस चिंता को बल मिलता है. बरसों यह इलाका यूं ही रहा है. चीनी या फिर तिब्बती सेना का कहीं कोई नमो निशान नहीं दिखा. सरहद पर बड़े दोधुप, आचे दिमूर और तीनमूर गाँवों के अक्सर परमिट के माध्यम से हिमाचल के व्यापारिओं के बीच व्यापर होता रहा है. यह व्यापर बट्टा सिस्टम के तहत होता था और इसी प्रक्रिया के तहत रामपुर के लावी तक में तिब्बती व्यापारी आते थे. यहाँ तक की चीन के इन गांवों की हिमाचल के ग्यु , कांगो और शाल्ख्रर गाँवों में रिश्तेदारियां भी हैं.
 

cndrskr

New Member
Joined
Jul 22, 2010
Messages
6
Likes
0
लेकिन इस बात का संज्ञान लेने के बजाये जिस तरह से सरहद के रखवाले सोये रहे उसी का परिणाम है की आज व्यापर तस्करी में बदल गया है. इस मामले में जो आधा दर्जन लोग ग्रिफ्तार हुए हैं उनमें इन्हीं गांवों के लड़के भी हैं . जाहिर है इन्होने उस पर बसे अपने रिश्तेदारों के साथ इस सोच को अंजाम दिया होगा लेकिन इनकी सोच को जिस तरह हमारे रखवालों ने अमलीजामा पहनाने में मदद की है वोह काफी चिंता जनक है
 

Pintu

New Member
Joined
Mar 22, 2009
Messages
12,082
Likes
348
cndrskr, please provide an English Translation.
 

pbabu266

Regular Member
Joined
Sep 19, 2010
Messages
16
Likes
0
बीते पखवाड़े हिमाचल में दो ऐसे फर्जीवाड़े सामने आये जिन्होंने प्रदेश की शांतमयी और विशेषकर इमानदार छवि को दागदार करके रख दिया है. हालाँकि दोनों ही मामले प्रदेश पुलिस की मुस्तैदी से उजागर हुए है और इसका साधुवाद उसे मिलना भी चाहिए लेकिन इसके साथ ही इन मामलों ने प्रश्न खड़ा कर दिया है की क्या हिमाचल भी यू पी बिहार बनने की और अग्रसर है.
क्या अब यहाँ भी पैसा जीवन पर हावी हो रहा है इतना की ईमानदारी की मिसाल समझे जाने वाले लोग बेईमानी की इबारतें लिख रहे हैं. जहाँ एक तरफ पूरे देश में चीन के साथ संबंधों को लेकर तनाव बना हुआ है वहीं हिमाचल की सीमा से चीन को बेशकीमती वस्तुओं की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है जो काफी चिंताजनक है.

Just an english translation

Dragon gets Sandalwood .... India being cheated (Dragon Sandal ... country lime)

Last fortnight, two in Himachal Pradesh Shantmayie Fargiware who came before and especially honest image is placed by tainted. However, both cases highlight the state police were ready and it should Asadhuvad meet him but also have created with these cases is the question of what HP and is poised to become the Bihar UPA.
Now here's the money going to dominate much of life, considered an example of honest people who are writing Ebartean of dishonesty. Where one side of the country continues to strain relations with China over the Himalayan range while China has cracked the smuggling of precious items is quite alarming.
 

pbabu266

Regular Member
Joined
Sep 19, 2010
Messages
16
Likes
0
पता चला है की हिमाचल स्थित सीमा से चीन को निर्बाध रूप से तस्करी होती रही है और इसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस के आला दर्जे के अफसर संलिप्त हैं. दरसल बीती २३ अगस्त को हिमाचल पुलिस की एक टुकड़ी ने किन्नौर के तिब्बत (अब चीन ) के साथ लगते गाँव लेपचा में लाल चन्दन की लकड़ी से लड़े दो ट्रक पकडे. ट्रकों पर बाकयदा आई टी बी पी के लिए सामान ले जाने की तहरीर लिखी हुयी थी और उनका उस क्षेत्र में जाने का परमिट भी था. लेकिन गश्त कर रही पुलिस को इस बात पर शक हुआ की इतना सारा चन्दन आखिर आई टी बी पी करेगी क्या. लिहाज़ा जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो चालक तो भग निकले लेकिन एक व्यक्ति दबोच लिया गया. उसके बाद जो खुलासा हुआ वोह सबके होश उडाये हुए है. इस घटना ने बरसों से यहाँ से हो रही तस्करी का पर्दाफाश किया है.
Just an english translation

Showed at the HP range freely smuggled to China and the Indo Tibetan Border Police has had top-grade officers are involved. Actually last August 23 by a troop of Kinnaur in Himachal Police Tibet (now China) start with the Lepcha village fought two trucks caught red sandal wood. IT Bakayada trucks carrying goods for BP Hhereer written and apparently had his permit to go in that area. But police are patrolling doubt this happened last Sandal IT BP will do so much. Llihaja added when strictly questioned the driver left the vulva, but a person was captured. Whoa then revealed that all the senses is Udaye. The incident over the years getting here has uncovered smuggling.
 

pbabu266

Regular Member
Joined
Sep 19, 2010
Messages
16
Likes
0
अब पता चला है की यह सारा कम आए टी बी पी के अल अफसरों के साथ मिलकर किया जाता रहा है. दरसल लेपचा गाँव चीन के साथ बिलकुल इस तरह सटा है की चलते-चलते आप कब चीन में दाखिल हो गए इसका पता ही नहीं चलता. ऐसे में यदि मात्र दस मिनट इन ट्रक चालकों को और मिल जाते तो दोनों ट्रक चीन में मॉल पहुंचा चुके होते और फिर वापसी में खाली ट्रकों से कोई सुराग तक नहीं मिलता. शुरूआती दौर की छह ग्रिफ्तारियों के बाद अब इस मामले में आई टी बी पी के अस्सिस्टेंट कमांडर सुखदेव सिंह राणा और एक अन्य अधिकारी मनमोहन सिंह को भी ग्रिफ्तार किया गया है.
जांच में चला है की इन्हीं अधिकारीयों ने ट्रकों का संदो चौकी से आगे जाने के लिए पास बनवाया था.खास बात यह है की सुखदेव सिंह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई के विशेष सुरक्षा दस्ते में तैनात रह चुका है और तिहाड़ में कैद रहे काजा गाँव के तस्कर नरेंद्र बौध का काफी करीबी रहा है. बौध नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में तिहाड़ में था और इसी अप्रैल में रिहा हुआ है. अब ऐसे में प्रश्न पैदा होता है की यह नेटवर्क कितना बड़ा है"¦à¤²à¥Œà¤¹à¤² स्पीती के पुलिस प्रमुख सहजू राम राणा के मुताबिक एक पूरा अंतर्राष्ट्रीय गिरोह है जो दोनों तरफ कम करता है. वर्ना कर्णाटक से लाल चंदन के ट्रकों का इस तरह हाई सिक्यूरिटी जों में पहुंचना और चीन में जाकर वापिस आना यह भी बताता है की इसमें चीन के सेना का भी हाथ है. ऐसे में इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता की चीनी सेना ने सीमा पर तैनात हमारे भ्रष्ट अफसरों की नब्ज पकड ली है.
Just an english translation

Now know it came all at T BP is used in association with Al officers. Actually Lepcha village contiguous with China all the way to go - because when you know it would not have entered China. So, if only ten minutes to go get the truck and the two truck drivers in China would have reached the mall and then return empty trucks do not have a clue. After the initial round of six Griftarioan IT in the case of BP Assistent commander and another officer Sukhdev Singh Rana, Manmohan Singh is also Griftar.
Ne these authorities in the investigation of driving trucks built to go beyond Sando station was. Sukhdev Singh of special thing special security squad of former Prime Minister Atal Bihari Bajpai has been posted in the live and imprisoned in Tihar Arha Caja village is very close to Narendra smuggler Buddhist. Buddhist in the case of drug trafficking was in Tihar is released this April. So now the question arises how large the network is ... Aloahal Spieti Ssahju Ram Rana, according to police chief is a full international gang which reduces both sides. Or trucks of red sandalwood from Karnataka like Joan to reach high security and come back to go in China also shows the hand of the Chinese army. So from this point can not be ruled by the Chinese troops stationed on the border have catch the pulse of our corrupt officials.
 

pbabu266

Regular Member
Joined
Sep 19, 2010
Messages
16
Likes
0
और यदि ऐसा है तो यह बड़ी चिंता है क्योंकि आज तो सिर्फ तस्करी का मामला सामने आया है पता चला की किसी दिन चीन के सेना ही हमारी चौकियों पर बैठ गयी. वैसे भी जिस तरह से लेपचा तक चीन ने सड़क का निर्माण किया है उससे इस चिंता को बल मिलता है. बरसों यह इलाका यूं ही रहा है. चीनी या फिर तिब्बती सेना का कहीं कोई नमो निशान नहीं दिखा. सरहद पर बड़े दोधुप, आचे दिमूर और तीनमूर गाँवों के अक्सर परमिट के माध्यम से हिमाचल के व्यापारिओं के बीच व्यापर होता रहा है. यह व्यापर बट्टा सिस्टम के तहत होता था और इसी प्रक्रिया के तहत रामपुर के लावी तक में तिब्बती व्यापारी आते थे. यहाँ तक की चीन के इन गांवों की हिमाचल के ग्यु , कांगो और शाल्ख्रर गाँवों में रिश्तेदारियां भी हैं.
Just an english translation

And so it is worried because today smuggling case unfolded just found out one day China's army sat at our checkpoints. It is the way to Lepcha China has built the road to her is fueled this concern. The region is fuckin years. Chinese or Tibetan army far show no signs Namo. Large Dodhup outskirts, Aceh Dimur and Tianmoor through villages often permits would have been trading between Wyaparioan of Himachal. It would trade under the discount system and under the same process in the Tibetan traders came to Rampur LAVI. Even in China's villages of Himachal Gyu, Congo and Ashalkharar Ristedariaan villages too.
 

pbabu266

Regular Member
Joined
Sep 19, 2010
Messages
16
Likes
0
लेकिन इस बात का संज्ञान लेने के बजाये जिस तरह से सरहद के रखवाले सोये रहे उसी का परिणाम है की आज व्यापर तस्करी में बदल गया है. इस मामले में जो आधा दर्जन लोग ग्रिफ्तार हुए हैं उनमें इन्हीं गांवों के लड़के भी हैं . जाहिर है इन्होने उस पर बसे अपने रिश्तेदारों के साथ इस सोच को अंजाम दिया होगा लेकिन इनकी सोच को जिस तरह हमारे रखवालों ने अमलीजामा पहनाने में मदद की है वोह काफी चिंता जनक है
Just an english translation

But instead of taking cognizance of the fact the way the border guards are sleeping the same results today have turned to smuggling trade. In this case the half-dozen people have been Griftar them boys are also in these villages. Obviously Inhone settled on his relatives would be executed, but their thinking with the thinking the way our guards have helped pull the Amallyjama Whoa generator considerable concern


This is all for my indian brothers who cannot understand hindi hope you like it. if so please dont forgot to thank me
 

Yatharth Singh

Knowledge is power.
Regular Member
Joined
Apr 23, 2010
Messages
744
Likes
176
Country flag
Greed doesnt see good or bad. These rats didnt ever thought that what they are doing with their nation. The people involved in this may not be knowing that by doing so they are betrayling their nation and are traitors for India.
 

Latest Replies

Global Defence

New threads

Articles

Top